– आरोपी सात माह से चल रहा था फरार
भिण्ड, 28 जून। दबोह थाना पुलिस ने जान से मारने की नियत से हमला करने वाले सात माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
दबोह थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश शर्मा ने जानकारी दी कि चार दिसंबर 2024 को पीडित के भतीजे फरियादी अभिषेक सिंह पुत्र रणवीर सिंह कौरव उम्र 28 साल निवासी ग्राम मारपुरा ने थाना दबोह में आरोपियों द्वारा लाठी डण्डे व लोहे की सब्बल से मारपीट करने की शिकायत की थी। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.228/24, धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना पीडित अरविंद कौरव के एमएलसीं एवं एक्स-रे रिपोर्ट में फैक्चर आने से अपराध सदर में धारा 109(1) बीएनएस इजाफा की गई।
मामले में पिछले सात माह से फरार चल रहे आरोपी महेन्द्र सिंह उर्फ टुन्नाई कौरव को शुक्रवार को नहर के पास कोठी वाले खेत ग्राम मारपुरा में गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त लाठी जब्त कर उसको न्यायालय लहार में पेश किया गया। मामले में 28 जनवरी को आरोपी सागर कौरव निवासी मारपुरा को, 18 मार्च को आरोपी गजेन्द्र सिंह उर्फ छोटेराजा कौरव निवासी मारपुरा को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त आरोपी सागर से लोहे की सब्बल एवं आरोपी गजेन्द्र उर्फ छोटे राजा से डण्डा जब्त कर आरोपियों को जेल भेजा गया जा चुका है।