मछण्ड चौकी में हुआ विदाई समारोह

भिण्ड, 28 जून। रौन थाना क्षेत्र में मछण्ड पुलिस चौकी पर पदस्थ तीन पुलिस कर्मियों प्रधान आरक्षक मदनमोहन शर्मा एवं आरक्षक जसविंदर सिंह (जस्सी भाई), चंचल मिश्रा का ट्रांसफर अन्य पुलिस थानों में हो जाने के बाद विगत दिवस चौकी परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह तोमर ने स्थानांतरित सभी पुलिसकर्मियों को शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप लोग जहां भी रहेंगे अच्छा कार्य करेंगे और अधिकारियों की कसौटी पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप अपनी मेहनत और लगन से आमजनों का विश्वास जीतेंगे। इसी क्रम में एएसआई आरडी चौधरी ने कहा कि ट्रांसफर हुए सभी साथियों का मुझे भरपूर सहयोग मिला। हम सभी लोग एक परिवार की तरह चौकी पर रहते थे। इन लोगों के जाने से मन व्यथित हो रहा है। विदाई समारोह में चौकी परिसर पर पुलिस बल के अलावा ग्रामीण जन मौजूद रहे।