– जांच के बाद तीन ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज
भिण्ड, 28 जून। जिला चिकित्सालय भिण्ड में एक माह पूर्व बीमार युवती की मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके पति सहित तीन सुरालीजनों के विरुद्ध जांच के उपरांत धारा 80, 85, 3(5) बीएनएस, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सीएसपी निरंजन राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनी पत्नी प्रजापति अजय उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र.30 सुभाष नगर, प्राथमिक विद्यालय के सामने वाली गली भिण्ड की जिला चिकित्साल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिस पर मर्ग क्र.24/25 धारा 194 बीएनएसएस दर्ज कर जांच में लिया गया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका को उसके पति, सास एवं ससुर दहेज में सोने की चौन व दो लाख रुपए लाने के लिए प्रताडित करते थे, जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई और डिप्रेशन में जाने से जीबीएस बीमारी (लकवाग्रस्त) होने से उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने जांच के उपरांत उसके पति अजय प्रजापति, ससुर अशोक प्रजापति एवं सास कण्ठश्री प्रजापति के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।