जल संरक्षण दुनिया में पर्यावरण प्रबंधन का एक महत्वपूर्ण पहलू : शिवप्रताप

-जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एमजेएस कॉलेज में हुई शपथ

भिण्ड, 12 मई। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया के निर्देशन एवं विकास खण्ड समन्वयक सोहन सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में मप्र शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मप्र जन अभियान परिषद विकास खण्ड भिण्ड एवं अटेर की नवांकुर संस्थाओं, परामर्शदाता प्रस्फुटन समिति एवं सीएमसी एलडीपी छात्र-छात्राओं द्वारा गांव-गांव जाकर जल संरचनाओं की साफ सफाई का कार्य, संगोष्ठी, दीवार लेखन, व रैली, शपथ के माध्यम से जल संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में पीएमश्री एमजेएस कॉलेज भिण्ड में संस्था पावन पथ समाज सेवा जनकल्याण समिति भिण्ड के तत्वावधान में जल संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि जल गंगा संवर्धन के अभियान के अंतर्गत जन अभियान परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने प्राकृतिक जल स्त्रोतों के रखरखाव, गहरीकरण के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में जन भागीदारी के लिए सभी को सहयोग देने हेतु प्रेरित किया, ताकि अधिकतम वर्षा जल संचित हो सके और ग्राम का जलस्तर बढ सके। इस दृष्टि से बीएसडब्ल्यू/ एमएसडब्ल्यू के छात्रों एवं परामर्शदाताओं ने एकजुट होकर साफ सफाई कर श्रमदान के संरक्षण हेतु अपनी सहमति प्रदान की और कार्य योजना तैयार की गई।
विकास खण्ड समन्वयक अटेर सोहन सिंह भदौरिया ने जल की हर एक बूंद को बचाने के लिए सभी ने इस संकल्प के साथ सभी को शपथ दिलाई। संस्था प्रमुख अतुलकांत शर्मा ने जल संरक्षण हेतु सभी से आग्रह करते हुए कहा कि इस संदेश को हमें अपने गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना है, यही हमारा परम कर्तव्य है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत परामर्शदाता रचना भदौरिया, अंकित धाकरे, नीरज शर्मा, अवधेश शर्मा, सरिता चौहान, सुमन भदौरिया, शिव राठौर, आशुतोष शर्मा सहित छात्र सोमेश हरिऔध, लवली भदौरिया, फिरोज खान, आरती देवी की उपस्थिति रही।