हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर करणी सेना ने किया प्रदर्शन

-प्रशासन से पीडित परिवार को सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता दिलाए जाने की भी मांग उठाई

भिण्ड, 12 मई। कुछ दिनों पहले अतुल भदौरिया नामक युवक की हत्या के मामले में करणी सेना ने सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। संगठन ने डीएसपी दीपक तोमर को ज्ञापन सौंपते हुए फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और एफआईआर में मॉब लिंचिंग की धारा जोडने की मांग की।
करणी सेना के अध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि सात मई को अतुल भदौरिया की हत्या थाना देहात क्षेत्र में राजू खान, फारूख खान, समीर खान पिता अजमेर खान और समीर खान पिता हलीम खान द्वारा मिलकर की गई थी। यह मामला अपराध क्र.272/2025 के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक समीर पिता अजमेर खान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे परिजनों में रोष है।
ज्ञापन में करणी सेना ने मांग की कि मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 111(2)(क) (मॉब लिंचिंग) जोडी जाए, जिससे इस जघन्य अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके। संगठन ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो करणी सेना जिलेभर में उग्र आंदोलन शुरू करेगी। इसके तहत बाजार बंद कराए जाएंगे, विरोध रैलियां और प्रदर्शन किए जाएंगे। करणी सेना ने प्रशासन से पीडित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाने और आर्थिक सहायता दिलाए जाने की भी मांग की है।