फिजूल खर्चे रोकने के लिए जरूरी है सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे आयोजन : उपायुक्त

– आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

भिण्ड, 30 अप्रैल। आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति द्वारा शहर के विजय लक्ष्मी गार्डन में अक्षय तृतीया के अवसर पर सामूहिक सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में तीन युवक-युवतियों ने विवाह समारोह में एक दूजे का हाथ थामा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि शिवप्रसाद गोला उपायुक्त विकास ग्वालियर संभाग मप्र ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति द्वारा द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन किया गया है। जिसमें गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ है। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को एकजुट कर भाईचारा बढाते हैं। समाज को एक साथ रहकर गरीब परिवार की कन्याओं की शादी के लिए इस प्रकार के सम्मेलनों का आयोजन करना चाहिए।
सती माता ट्रस्ट कोषण अटेर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश प्रजापति ने कहा कि समाज को विवाह समारोहों पर होने वाले फिजूल खर्चों को रोककर बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विवाह सम्मेलन समाज की एकता का परिचय देते हैं। आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति के अध्यक्ष राजेश प्रजापति ने कहा कि यह द्वितीय सम्मेलन समाज के द्वारा कराया गया है। समाज ने गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह करने का संकल्प लेकर पूरा किया है। सामूहिक विवाह सम्मेलन समय की मांग है जो एकता के साथ फिजूल खर्ची भी बचाता है। उन्होंने सामूहिक विवाह सिर्फ कहा विवाह का आयोजन ही नहीं है, बल्कि इसके प्रभाव और समाज हित में लाभ बडे दूरगामी हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढकर कोई पुण्य नहीं है। वहीं इस मौके पर कैलाश प्रजापति पूर्व सरपंच सिलोली गोरमी ने आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक पुण्य कार्य में अपनी सराहनीय भूमिका निभा रही हैं।
सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान मीडिया प्रभारी रविरमन प्रजापति ने कहा कि बेटी बोझ नहीं नहीं है हमें इसे समझना भी नहीं चाहिए। आज देश की बेटी बहुत तरक्की कर रही है और अपने परिवारों को पुरूषों से कहीं बेहतर तरीके से चला रही है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सद्भाव को बढावा देना, फिजूलखर्ची रोकने का तरीका है। आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में संरक्षक लज्जाराम प्रजापति, रवि प्रजापति गोहद, कोषाध्यक्ष रामदास प्रजापति, भगतराम प्रजापति, डॉ. कल्याण सिंह प्रजापति, जसवंत प्रजापति, रामनरेश प्रजापति, कामता प्रसाद प्रजापति, रमेश प्रजापति, नरेंद प्रजापति युवा अध्यक्ष, अशोक प्रजापति, कमलेश प्रजापति, किशन प्रजापति, रामलखन प्रजापति, सूरज प्रजापति, भूरे प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
दानदाताओं ने किया सहयोग
आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में समाजसेवियों द्वारा विवाहित नव वर-वधु को उपहार दिया गया। जिसमें किन्नर गुुरू तमन्ना नायक राजहोली, डॉ. राकेश यादव, राजेश प्रजापति, पातीराम शाक्य, राममोहन कुशवाह, राधाकृष्ण चौबे, महादेव, छोटू मूंदडा, रंगलाल भदौरिया शामिल हैं। समाजसेवियों द्वारा नव दंपत्ति को चांदी के जेवरात, 1100 रुपए नकद और साडी सहित एलईडी टीवी, कूलर, सिलाई मशीन, ड्रेसिंग टेबिल, अलमारी, ट्रॉली बैग, गैस चूल्हा और सिलेंडर भेंट किए। आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति द्वारा वर वधू को सोने का मंगलसूत्र, सोने के कान के बाला, सोने की नाक की लोंग, चांदी की पायल, चांदी के बिछिया, चांदी की अंगूठी के अलावा अन्य गृहस्थी का सामान कमेटी ने भेंट किया गया।