बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

-राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोहद चौराहे के पास हुई दुर्घटना

भिण्ड, 30 अप्रैल। नेशनल हाईवे-719 पर गोहद चौराहे के पास रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों आपस में जीजा-साले बताए गए हैं। बस ने बाइक को करीब दस फीट तक घसीटा, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना में घायल गोलू जाटव और विक्रम जाटव को पहले स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को ग्वालियर रेफर किया गया। गोलू की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि विक्रम ने ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। परिजनों ने बताया कि गोलू उर्फ गोपाल जाटव उम्र 21 साल पुत्र मजबूत सिंह जाटव, निवासी दिलीप सिंह का पुरा और उनका साला विक्रम उर्फ प्रवेश जाटव उम्र 16 साल पुत्र गंगासिंह पानी प्लांट से घर लौट रहे थे। गोहद चौराहे पर शराब ठेके के सामने सडक पार करते समय बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
गंभीर हालत में दोनों को पहले स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में ग्वालियर रैफर किया गया, जहां गोपाल की रास्ते में और विक्रम की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों के शव पोस्ट मार्टम के लिए गोहद ले जाया गया। दोनों युवक आपस में रिश्तेदार थे। घटना से परिजनों में आक्रोश है, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।