-जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था की अभिनव पहल
भिण्ड, 30 अप्रैल। मप्र जन अभियान परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड भिण्ड की नवांकुर संस्था श्रीमती भगवती बाई शिक्षा प्रसार समिति द्वारा जल संरक्षण हेतु मेहंदी कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें संस्था सचिव शशिकांत शर्मा, परामर्शदाता सरिता चौहान, संचालक वंदना शर्मा सहित अन्य महिलाएं, किशोरियां उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर सभी लोगों ने जल है तो जीवन है, पानी को बर्बाद न करें आदि नारे मेंहदी से अपने हाथों पर लिखकर संदेश दिया और जल बचाने की शपथ ली कि हम पानी को बर्बाद नहीं करेंगे तथा बर्बाद होने से रोके जाने का पूर्णतया प्रयास करेंगे।
मौ थाना प्रभारी का हुआ तबादला
भिण्ड। कार्यवाहक पुलिस निरीक्षक डॉ. संतोष यादव थाना प्रभारी मौ का भिण्ड जिला से ग्वालियर जिला पुलिस बल के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल से तबादला आदेश जारी किया गया है।