22 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद

भिण्ड, 28 जनवरी। गोहद चौराहा थाना प्रभारी ने अवैध शराब पर बडी कार्रवाई की है। उन्होंने अवैध शराब तस्कर को 22 पेटी देशी शराब मय एक बैगनार कार के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के पालन में एसडीओपी गोहद के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। सोमवार को थाना मोहद चौराहा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिलवर रंग की वैगनार कार में अवैध शराब भर कर ग्वालियर तरफ से आ रहा है। उक्त मुखबिर की सूचना पर से थाना गोहद चौराहा से उपनिरीक्षक रामनिवारा सिंह गुर्जर द्वारा फोर्स को गोहद चौराहा पर चैकिंग लगाई गई। चैकिंग के दौरान एक सिलवर रंग की वैगनार कार आती दिखी। कार चालक ने पुलिस को देखकर अपनी कार को स्टेशन रोड की तरफ मोड दिया, जिसको फोर्स की मदद से रोक कर पकडा गया एवं पूछताछ की तो कार चालक ने भागने के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें 22 पेटी देशी शराब रखी पाई गई। उक्त शराब के संबंध में कार चालक से वैध लाइसेंस मांगा गया तो नहीं मिला। समस्त पंचान के अवैध शराब मय कार के कुल कीमत 3 लाख 27 हजार रुपए की विधवत जब्त कर थाने पर लाया गया। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी न्यायालय पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक रामनिवास गुर्जर, सउनि बाबू सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक शिवराम सिंह तोमर, मनोज शुक्ला, गंभीर सिंह, जगन सिंह, आरक्षक सतीश, रामकुमार सिंह तोमर, दुष्यंत कुशवाह, आकाश शर्मा, पंकज जादौन, चालक मानसिंह सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।