भिण्ड, 28 जनवरी। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर रोड पर हरगोविंदपुर के पास भिण्ड से ग्वालियर की ओर जा रही निर्वाध सूत्र सेवा बस पलटने से एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम को निर्वाध सूत्र सेवा बस क्र. एम.पी.30 पी.0627 भिण्ड से ग्वालियर की ओर जा रही थी, तभी हरगोविंदपुरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार आरती पत्नी रूपसिंह उम्र 20 वर्ष निवासी भिण्ड, नरेन्द्र पुत्र जगदंबा प्रसाद शर्मा निवासी दबोहा, रामवीर पुत्र नारायण सिंह उम्र 55 वर्ष, टेकसिंह पुत्र रामदत्त सिंह, गौरव पुत्र प्रवीण 8 वर्ष, फलोनी पुत्री प्रवीण 5 वर्ष, पूजा पत्नी रवि एवं मुन्ना पुत्र सोबरन सिंह, तृप्ति पत्नी मोहित सोनी, शेरसिंह पुत्र रामसिंह, स्वाती पत्नी धर्मेन्द्र, संजोग सोनी पुत्र बाबूलाल सोनी घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस एवं डायल हंड्रेड की मदद से गोहद अस्पताल लाया गया। जहां सभी मरीजों का मेडिकल परीक्षण करने के उपरांत आरती पत्नी रूपसिंह, नरेन्द्र पुत्र जगदंबा प्रसाद, रामवीर पुत्र नारायण सिंह, तृप्ति पत्नी मोहित स्वामी एवं स्वामी पत्नी धर्मेन्द्र, मुन्ना पुत्र सोबरन सिंह को ग्वालियर रैफर कर दिया है। वहीं अन्य घायलों का उपचार जारी है।