राज्यपाल ने एमजेएस की सहायक प्राध्यापक को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

भिण्ड, 28 जनवरी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की सहायक प्राध्यापक डॉ. कमला नरवरिया को जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मप्र संस्कृति परिषद भोपाल के लिए घूमंतू भाषाओं के शब्द संचयन, व्याकरण, टॉकिंग डिक्शनरी पर काम करने के उपलक्ष्य में  26 जनवरी को रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित लोकरंग कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी भोपाल द्वारा पांच घूमंतू भाषाओं पर शब्दकोश बनाने का यह कार्य पिछले वर्ष से किया जा रहा था। जिसमें से विमुक्त घुमंतू गाडुलिया लोहार (लोहपीटा) जाति की भाषा गाडुलिया लोहार का शब्दकोश बनाने में सहयोग करने के लिए डॉ. कमला नरवरिया सहायक प्राध्यापक (हिन्दी) को यह प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ। घूमंतू भाषाओं पर इस तरह की डिक्शनरी बनाने का कार्य मध्य प्रदेश में पहली बार हुआ है।