लोकमंत्रणा में हितग्राहियों की समस्याएं सुनकर महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ग्वालियर, 19 दिसम्बर। महापौर लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का शत-प्रतिशत निराकरण हो इसके लिए संबंधित अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें। यह निर्देश महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने महापौर लोकमंत्रणा में संबंधित अधिकारियों को दिए। लोकमंत्रणा में मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, गायत्री सुधीर मंडेलिया, शकील मंसूरी, अपर आयुक्त अनिल दुबे, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
महापौर लेकमंत्रणा में वार्ड 29 राजीव आवास महलगांव पहाडी के निवासीगणों ने राजीव आवास के बने आवासों में विभिन्न समस्याओं के संबंध में आवेदन महापौर डॉ. सिकरवार को दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए उन्होंने संबंधित एई पीएचई को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही वार्ड 64 शंकरपुर के इरसाद अली ने क्षेत्र में सडक, नाली एवं सीवर लाइन डलवाने के लिए आवेदन महापौर को दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
इसके साथ ही वार्ड 4 बुलबुल का पुरा घासमंडी निवासी मंजू प्रजापति ने आवेदन देते हुए अवगत कराया कि उनके मकान पर राजाराम प्रजापति एवं अन्य परिवारजनों द्वारा आवेदिका के मकान पर बनाए गए अवैध निर्माण को तोडने के संबंध में अपना आवेदन महापौर को दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए उन्होंने संबंधित भवन अधिकारी को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वार्ड 31 अशोक विहार कॉलोनी तानसेन रोड निवासी विकास माहेश्वरी ने अवगत कराया कि उनके यहां अमृत योजना के तहत खोदी गई लाईन उपरांत सडक सही नहीं करने के संबंध में आवेदन महापौर डॉ. सिकरवार को दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए उन्होंने संबंधित एई पीएचई को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। महापौर लोकमंत्रणा में 17 से अधिक आवेदन आए जिस पर सुनवाई करते हुए महापौर डॉ. सिकरवार ने नियत समय में समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।