भिण्ड 06 अगस्त:- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में रक्षाबंधन के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न डेयरियों, मावा निर्माण प्रतिष्ठानों एवं बेकरी पर छापामार कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राम तोमर के साथ संयुक्त दल बनाकर ग्राम बिरखडी में प्रशांत शर्मा की डेयरी से मावा एवं घी, ग्राम शेरपुर तहसीज गोहद में रामबहादुर सिकरवार की डेयरी से पनीर, ग्राम मोतीसिंह का पुरा बेकरी से बिस्किट एवं टोस्ट, ग्राम सौंधा की न्यू जैन डेयरी से मावा, पनीर एवं घी के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत जांच हेतु लिए गए।