आईएसबीटी में पुराने बस स्टैंड को शिफ्ट करने के लिए अहम बैठक आयोजित
ग्वालियर, 19 दिसम्बर। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण अंतिम चरण में है। नवीन आईएसबीटी में शहर के रेलवे स्टेशन के पास मुख्य बस स्टैंड को किस प्रकार शिफ्ट किया जाना है, और भविष्य में बसों का संचालन किस प्रकार किया जाए, इसकी रूपरेखा बनाने के उद्देश्य को लेकर कलेक्टर रुचिका चौहान व नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार आज गुरुवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में संबंधित अन्य विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में यातायात पुलिस, नगर निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में आईएसबीटी में वर्तमान में बसों के प्रवेश व निकास मार्गों सहित बस टर्मिनल की अन्य सुविधाओं और क्षमताओं को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बैठक में उपस्थित अधिकारियों को विस्तार से समझाया गया। बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि आईएसबीटी का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है और शहर में बसों का संचालन व यातायात व्यवस्थित सुचारू व सुगम बनाने की दृष्टि से यह बस टर्मिनल अपनी काफी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा तथा इस अत्याधुनिक बस टर्मिनल के बनने के बाद शहर में रेलवे स्टेशन के पास मुख्य बस स्टैंड को आईएसबीटी में शिफ्ट किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए जरूरी है कि आईएसबीटी से बसों के संचालन को लेकर पहले से एक प्लान तैयार किया जाए ताकि यहां से बसों का संचालन सुचारु रुप से हो सके व यात्रियों को भी असुविधा न हो।
बैठक में मप्र मोटरयान अधिनियम के तहत परिवहन विभाग द्वारा नवीन आईएसबीटी हेतु अधिनियम जारी करने व प्रावधान अनुसार अनुरक्षण शुल्क सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में आईएसबीटी से संचालित किए जाने वाली इंटरसिटी बसों के मार्गो का निरीक्षण कर बसों के संचालन का प्लान बनाए जाने व बस ऑपरेटर एवं बस यूनियन के साथ बैठक कर समन्वय बनाकर बसों के संचालन प्लान को अंतिम रूप देने को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं बैठक में रेलवे स्टेशन से आईएसबीटी तक टेम्पो, ई-रिक्शा, व विक्रम के मार्गो के निर्धारण को लेकर बैठक मे चर्चा कर सुझाव लिए गए। बैठक में हुई चर्चा व प्राप्त सुझावों के आधार पर पूरी रुपरेखा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को दिखाया जाएगा ताकि उनकी सहमति से फिर इसे अंतिम रूप दिया जा सके।