तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार धरने पर बैठे

भिण्ड, 06 अगस्त। जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदार, एएसएलआर संवर्ग का न्यायिक और गैर न्यायिक विभाजन के विरोध में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे गए हैं। सभी राजस्व के कार्यों से विरत रहेंगे तथा केवल आपदा का कार्य करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन का निर्णय प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा लिया गया है। यह विरोध प्रांतीय उपाध्यक्ष मप्र अमित दुबे एवं जिलाध्यक्ष भिण्ड राजकुमार नागरिया के नेतृत्व में शुरू हुआ और अरविन्द शर्मा, रंजीत कुशवाह, मनीष दुवे, राकेश इमेले, मनोज धाकड, रूपम गुप्ता, श्रीनिवास शर्मा, महेश माहौर, मोहनाल शर्मा इत्यादि धरना पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

शासकीय योजनाओं में फिनो बैंक के खाते रहेंगे प्रतिबंधित : कलेक्टर

भिण्ड। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने शासकीय योजनाओं में फिनो बैंक के खातों पर प्रतिबंधित लगा दिया है। उन्होंने आदेश जारी कर कहा है कि भिण्ड जिले में फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर बैंक में खाता खुलवाकर शासन की योजनाओ का लाभ लेने के मामले सामने आए हैं। जिला भिण्ड के समस्त कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया जाता है कि शासकीय योजनाओं में फिनो बैंक के खाते प्रतिबंधित रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।