– भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाने पर कटारे को बदले की भावना से फसाना चाहती है भाजपा
भिण्ड 06 अगस्त:- मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार और उपनेता हेमंत कटारे की युगल बंदी और सरकार पर कढे सवालिया प्रहार से भाजपा सरकार पूरी तरह से घबरा गई है। ये आरोप भाजपा सरकार पर कांग्रेस प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट एवं प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में लगाए।
डॉ. भारद्वाज ने कहा दोनों युवा नेतृत्व ने भ्रष्टाचार के मुद्दों पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के मामले में घेरने का कार्य किया। जिससे घबराकर हाईकोर्ट द्वारा निर्दोष करार दिए गए उपनेता हेमंत कटारे को एक पुराने बलात्कार के मामले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज कराकर विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए असफल प्रयास कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. भारद्वाज ने कहा कि यह सरकार अब बिल्कुल भैंस की तरह हो चुकी है। न सुनती है, न समझती है, न प्रतिक्रिया देती है। विपक्ष चाहे कितनी भी बार जनहित के सवाल उठाए, सरकार टस से मस नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को न युवाओं के रोजगार की चिंता है, न किसानों की हालत की फिक्र महंगाई चरम पर है, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण अब तक नहीं मिला और लाडली बहनों से किया गया तीन हजार रुपए प्रति माह का वादा भी अधूरा है। जब इन जनहित के मुद्दों पर सदन में सरकार घिरती नजर आई तो उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जांच एजेंसियां और झूठे मामलों में फसाकर दबाव बनाने का प्रयास कर लोकतंत्र को कमजोर करने का घिनौना कृत्य किया जा रहा है।