विप्रा ब्राह्मण महिला मंच ने बांटे जरूरतमंदों को कंबल

अब झुग्गी झोपडियों में करेंगे सेवा कार्य

ग्वालियर, 19 दिसम्बर। सर्दी के तेवर तीखे होने के कारण खुले में रात बिताने वालों के लिए मुश्किलें बढ गई हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए विप्रा ब्राह्मण महिला मंच आगे आई है।
मंच की अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी ने बताया कि जेएएच, केआरएच एवं हजार बिस्तर अस्पताल के प्रमुख वार्डों में मरीज व उनके स्वजन को गर्म कंबल वितरित किए। वहीं रात में मंदिरों एवं रेलवे स्टेशन पर ठिठुरते लोगों को कंबल बांटे। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में आर्थिक रूप से से कमजोर टपके के लिए परेशानी बढ जाती है, इसलिए कंबल वितरण किया गया है। जिससे उनकी परेशानी को कुछ काम किया जा सके। संस्था द्वारा प्रतिवर्ष जरूरतमंदों के लिए यह कार्य किया जाता है। आगे झुग्गी झोपडियों में पहुंचकर सेवा कार्य करने की तैयारी है। इस अवसर पर डॉ. राजरानी शर्मा, सुमन तिवारी, सुधा दीक्षित, रश्मि तिवारी, श्रुति उपाध्याय, दीप्ति शर्मा, ज्योति शर्मा, नीतू उपमन्यु, मोहन, रवि, शिवराज आदि उपस्थित थे।