ऑटो से स्टंटबाजी करने वाला चालक पकडा

ग्वालियर, 19 दिसम्बर। मुरार थाना पुलिस ने बीच सडक पर ऑटो से स्टंटबाजी करने वाले चालक को सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल होने के बाद गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार शहर के मुरार थाना क्षेत्र में विगत दिनों ऑटो के साथ स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें ऑटो चालक ऑटो को सिंगल और डबल पहिए पर स्टंट करते हुए देखा गया। वीडियो संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने डीएसपी यातायात एवं थाना मुरार पुलिस को उक्त ऑटो की पतारसी कर वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी, डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान एवं सीएसपी मुरार राजीव जंगले के मार्गदर्शन में थाना मुरार एवं यातायात पुलिस को सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी करते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे ऑटो चालक की पतारसी कर कार्रवाई करने हेतु लगाया गया।
थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदनमोहन मालवीय द्वारा लगाई गई पुलिस टीम द्वारा उक्त ऑटो चालक की तलाश की गई। उक्त स्टंट दिखाने वाले ऑटो चालक को मय ऑटो क्र. एम.पी.07 जेड.के.4151 के पुलिस ने पकड लिया। ऑटो चालक द्वारा थाना मुरार क्षेत्र के बारादरी एवं हुरावली तरफ खतरनाक तरीके से सिंगल और डबल पहिए पर ऑटो से स्टंटबाजी की गई थी, जिससे राहगीरों के साथ कोई भी गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती थी। स्टंटबाजी करने के बाद ऑटो चालक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जो पुलिस के संज्ञान में आने पर थाना मुरार पुलिस ने स्टंटबाज ऑटो चालक को पकड कर ऑटो के खिलाफ कार्रवाई कर चालान न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस प्रकार के स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाकर लाइसेंस निरस्त कराने की भी कार्रवाई की जाएगी।