-लाखों रुपए का कबाडा जलकर राख
भिण्ड, 18 दिसम्बर। गोहद चौराहा पर संचालित एक कबाडे की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों रुपए का कबाडा जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार गोहद चौराहा पर थाने के पास गोहद रोड पर गुर्जर मार्केट के सामने खान ट्रेडर्स के संचालक छुन्ना खान कबाडे का व्यापार करते हैं, जहां बडी मात्रा में कबाडा खरीदा जाता है। बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे अचानक से बिजली के खम्बे पर शॉर्टसर्किट हुआ। जिसके कारण दुकानों की छत पर रखा प्लास्टिक का सामान जलने लगा, तभी एक राहगीर ने फायर ब्रिगेड चालक मजीद खान बाबा को सूचना दे दी। सूचना लगते ही चालक तुरंत फायर ब्रिगेड को लेकर रवाना हुए। वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने भी सुबह घर से बाहर निकलते ही घटना देखी तो सभी जगह सूचना दी गई। सूचना मिलने के मात्र 10 मिनट बाद ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग बहुत भीषण थी।
कंट्रोल रूम की सूचना के उपरांत फायर ब्रिगेड की एक गाडी मौ से, एक गाडी गोरमी से, दो गाडी मालनपुर से भी मौके पर पहुंची। सभी गाडियों के प्रयास से लगभग चार घण्टे में आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के लिए लगभग 30 गाडी पानी का छिडकाव किया गया तब आग पर काबू पाया गया। इस दौरान लाखों रुपए का कबाडा जलकर राख हो गया। गोहद फायर ब्रिगेड के चालक मजीद खान बाबा, पप्पन खान, शाकिर खान, हेल्पर गजेन्द्र शर्मा, नीरज, पेंटर चालक मुन्ना प्रजापति एवं बडे शर्मा का विशेष योगदान रहा, जो निरंतर पानी की पूर्ति करते रहे। वहीं मौ, मालनपुर, गोरमी से पहुंची फायर ब्रिगेड गाडियों ने भी पूरी तरह से आग पर काबू पाया।