-रात में खाना खकर सोया था, सुबह मृत मिला
भिण्ड, 18 दिसम्बर। दबोह थाना अंतर्गत ग्राम विजपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। फरियादी हरगोविद पिता केशरीपाल उम्र 38 साल निवासी ग्राम बिजपुर ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार फरियादी हरगोविद निवासी ग्राम बिजपुर ने घटना स्थल पर रिपोर्ट किया कि मंगलवार की रात में अपने परिवार के साथ खाना खा पीकर घर पर आराम कर रहे थे। साथ में बडा भाई अर्जुनपाल भी था। अर्जुन रोज की तरह रात करीब 11 बजे बकरियों की रखवाली करने बाड़े में चला गया था और वहीं जाकर सो गया था। सुबह करीब 6 बजे हमारे बाड़े के पास भाभी जयदेवी के रोने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी और भाभी ने मुझे आकर बताया कि बखरी के अंदर अर्जुनपाल मृत अवस्था में चारपाई पर पड़े है। तब जाकर देखा बाडे के अंदर भैस और बकरी बंधी हुई थी। बकरियां बंधती थी उसी कमरे में भाई अर्जुनपाल चारपाई पर पडे थे। उनके सीने पर दाहिने तरफ कपडों पर गोली लगने जैसा निशान दिख रहा था। तब मैंने शरीर से कपडा हटाकर देखा जो मेरे भाई के सीने पर दाहिनी तरफ गोली लगने जैसा निशान था और मुंह में से हल्का सा खून आ रहा था। शरीर पर अन्य कोई चोट का निशान नहीं था और मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि किसी अजात व्यक्ति द्वारा मेरे भाई अर्जुनपाल की गोली मार कर हत्या की गई है।