बिजली विभाग ने बकायादारों पर फिर कसा शिकंजा, बाजार में खम्बे पर टांगी नई सूची

भिण्ड, 18 दिसम्बर। जिले में बिजली विभाग ने बकायादारों से बकाया राशि की वसूली के लिए सख्ती तेज कर दी है। विभाग ने बकायादारों की एक और सूची बाजार के बीचों-बीच सार्वजनिक रूप से चस्पा कर दी है। इससे पहले विभाग ने बकायादारों की एक लिस्ट थाना के सामने चस्पा की थी, जिसका असर यह हुआ कि चार बकायादारों ने अपनी बकाया राशि का भुगतान कर दिया। इन चार लोगों के नाम अब नई लिस्ट से हटा दिए गए हैं। नई लिस्ट में अब उन बकायादारों के नाम शामिल किए गए हैं, जिन्होंने अब तक अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। विभाग ने इस बार भी चेतावनी जारी की है कि यदि बकाया राशि शीघ्र जमा नहीं की गई, तो कडी कार्रवाई की जाएगी। इसमें संबंधित बकायादारों की संपत्तियों की कुर्की की प्रक्रिया भी शामिल होगी। बिजली विभाग ने यह कदम राजस्व वसूली को गति देने और उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया है। विभाग का कहना है कि यह सार्वजनिक कार्रवाई उन उपभोक्ताओं के लिए एक संदेश है जो बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी अपने बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, “हमने यह कार्रवाई बकाया वसूली सुनिश्चित करने के लिए शुरू की है। जो लोग अपना बिल समय पर जमा कर देते हैं, उनका नाम तुरंत लिस्ट से हटा दिया जाता है। लेकिन जो लोग जानबूझकर भुगतान करने में देरी कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। बिजली विभाग की इस सार्वजनिक कार्रवाई से न केवल बकायादारों पर दबाव बढा है, बल्कि अन्य उपभोक्ताओं को भी यह संदेश गया है कि समय पर बिल भुगतान करना उनकी जिम्मेदारी है। अब यह देखना होगा कि इस नई सूची के बाद कितने बकायादार अपने बिल का भुगतान करते हैं। विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।
बिजली विभाग द्वारा लिस्ट चस्पा करने और कुर्की की चेतावनी से बाजार और आसपास के क्षेत्र में हलचल मच गई है। कई उपभोक्ता अब अपने बिलों का भुगतान करने के लिए विभाग से संपर्क कर रहे हैं। वहीं, विभाग ने यह साफ कर दिया है कि वह किसी भी स्थिति में बकायादारों को बख्शने के मूड में नहीं है।