मशीन पर नहीं चढा था स्टॉक और ऊंचे दाम पर बेच रहा था खाद
भिण्ड, 14 दिसम्बर। मिहोना तहसील क्षेत्र में एक किसान द्वारा एसडीएम लहार को फोन पर अवगत कराया गया कि आनंद खाद बीज भण्डार पर डीएपी खाद की बोरी 1700 से 1800 में बेची जा रही है एवं यूरिया खाद का कट्टा 350 से अधिक रेट पर बेचा जा रहा है।
शिकायत प्राप्त होने पर एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने तहसीलदार मिहोना देवेन्द्र सिंह तोमर एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर स्टिंग ऑपरेशन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके क्रम में आरएडीओ एवं पटवारी डमी किसान बनकर पहुंचे एवं आनंद खाद बीज भण्डार पर जब उन्होंने दुकानदार इन्द्रपाल सिंह राजावत से बात की जिसमें वीडियो में वह कहता हुआ नजर आ रहा है कि डीएपी खाद की बोरी 1700 की है।
पीओएस मशीन पर नहीं था स्टॉक दर्ज
शासन द्वारा दुकानदारों को लाइसेंस प्रदान कर निर्देश दिए गए हैं कि जो भी खाद इत्यादि का विक्रय होगा, वह मशीन पर दर्ज होना अनिवार्य है एवं मशीन पर दर्ज स्टॉक का भौतिक सत्यापन से मिलान होना भी अनिवार्य है। यहां स्थितियां अलग पाई गईं, दुकान पर एनपीके की 30 से 40 बोरीयां मिलीं एवं कुछ बोरियां मौके पर डीएपी की भी रखी मिलीं परंतु उनका स्टॉक पीओएस मशीन में नहीं था, जो स्पष्ट तौर पर खाद की कालाबाजारी की ओर इशारा करता है।
टीम ने अवैध स्टॉक को किया सील
आनंद खाद बीज भण्डार पर जो अवैध स्टॉक प्राप्त हुआ, तहसीलदार देवेन्द्र सिंह तोमर ने कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है। एसडीएम लहार द्वारा कृषि अधिकारियों को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।