भिण्ड, 02 नवम्बर। शहर जिला और नगर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में शहर अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर किया गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, रामजीलाल शाक्य, बलराम जाटव, कुलदीप भारद्वाज, संजीव बरुआ, राजू लोधी सरपंच, मोहम्मद इरफान गम्मू, सुखप्रीत मिश्रा, हरिओम कटारे, दर्शन सिंह तोमर, संजय यादव, पिंकू राजावत आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।
पूर्व उप प्रधानमंत्री पटेल को याद कर दी श्रद्धांजलि
नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश के पहले पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर केन्द्र के सदस्यों ने पटेल को याद कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से आए मनोज पाठक ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश को एकीकृत करने में सरदार पटेल का अहम योगदान रहा है। आज का भारत देश जो हम देख रहे है, वह सरदार पटेल के दृढ संकल्प और कर्मठता के कारण ही साकार हुआ है। उनकी इसी भावना को ध्यान में रखते हुए, हमें एकजुट रहना चाहिए। इसके बाद सभी उपस्थित सभी सदस्यों को धर्मेश कुमार ने एकता की शपथ दिलाई।