– एनडीआरफ की नाव से पहुंचे चिकित्सक ग्राम धौर
भिण्ड, 01 अगस्त। लगातार हो रही बारिश से जहां एक और ग्रामीण जीवन बाढ ग्रस्त होने से अत्यधिक चुनौती पूर्ण हो गया है, परंतु वही शासन द्वारा लगातार प्रयास करते हुए ग्रामीणों को यथासंभव मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दो दिनों में एनडीआरएफ टीम द्वारा लगभग 10 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते एनडीआरएफ टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। जिसके चलते ग्रामीण चिकित्सालय पहुंचे एवं स्वास्थ्य लाभ लिया।
ग्रामीण हो रहे बीमार अत: बाढ ग्रस्त ग्राम में ही पहुंचाई स्वास्थ्य टीम
विगत दो दिवस में एनडीआरएफ की टीम द्वारा 4 से 5 लोगों को स्वास्थ्य करणों के चलते रेस्क्यू किया गया। एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएमओ डॉ. विजय शर्मा को निर्देशित किया कि वह एक स्वास्थ्य दल नियुक्त कर ग्राम धौर में पहुंचने का निर्देश जारी करें। निर्देश के क्रम में सीएसओ डॉ. संदीप कुमार एवं एएनएम नीलम राठौर, एनडीआरएफ की बोट से ग्राम में पहुंची एवं 29 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं दी गई। वहीं बीएमओ डॉ. शर्मा के आदेश के क्रम में चिकित्सा शिविर में अनुपस्थित रहे सीएचओ डॉ. नरेश कुशवाहा एवं एएनएम विमलेश वर्मा का दो-दो दिवस का वेतन राजसात करने के निर्देश एसडीएम ने बीएमओ शर्मा को दिए।
ग्राम इंदुर्खी में बाढ पीडितों को बंटबाए भोजन पैकेट
ग्राम इंदुर्खी में तहसीलदार श्रीनिवास शर्मा ने पंचायत एवं राजस्व दल की सहायता से लगभग 60 लोगों को भोजन पैकेट का वितरण करवाया एवं ग्राम पडोरा में बाढ पीडित 60 लोगों को भोजन पैकेट वितरित करवाए गए।