भिण्ड, 01 अगस्त। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं, इस दौरान ग्राम मुसावली में एक वृद्ध के बीमार होने की सूचना प्राप्त हुई, उक्त बुजुर्ग को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर बीमार बुजुर्ग को गांव से सुरक्षित बाहर निकाल कर उचित उपचार हेतु चिकित्सालय पहुंचाया। इस दौरान भारौली थाना प्रभारी गिरीश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। शासन स्तर से नागरिक सुरक्षा के दृष्टिगत एनडीआरएफ की टीम जिले के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर दी गई है।
सांसद संध्या राय आज आएंगी, बाढ प्रभावित क्षेत्र का करेंगी दौरा
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय दो अगस्त को भिण्ड जिले में बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगी, साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद संध्या राय दो अगस्त को दोपहर 12:30 बजे शा. एमजेएस महाविद्यालय में आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव संगोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगी। तीन बजे अटेर विधानसभा के बाढ के प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर बाढ पीडितों से मुलाकात करेंगी। तीन अगस्त को दोपहर 12 बजे जिले के विभिन्न बाढ क्षेत्र में पहुंचकर पीडितजनों से चर्चा करेंगी और यहां प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे बाढ पीडितों के राहत कार्य की समीक्षा भी करेंगी।