भिण्ड, 02 नवम्बर। पावई थाना क्षेत्रांतर्गत पिथनपुरा-मसूरी रोड पर बाइक और स्कूटी की भिडन्त हो गई। इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, पिथनपुरा-मसूरी के बीच सडक के किनारे खडी स्कूटी से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। स्कूटी सवार विनोद थापक उम्र 52 साल पुत्र भगवान प्रसाद निवासी चंदूपुरा ने बताया कि ज्यादा स्पीड होने कारण भदौरिया उम्र 48 साल निवासी सियावली का बाइक से नियंत्रण खो बैठा और स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर बैठे रामकिशोर पुत्र अहबरन सिंह भदौरिया और विनोद बुरी तरह घायल हो गए, जबकि लोकेन्द्र के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों की गंभीर हालत के चलते उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया।