भिण्ड, 07 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत पुर रोड से आगे दो मोटर साइकिलों में भिडन्त हो गई। जिससे एक बाईक पर सवार दो महिला एवं एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी विनय पुत्र राधेश्याम जाटव उम्र 29 साल निवासी चंदन डेयरी के पास कुशवाह खेत मुरार ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर में उसकी मौसी का लडका अपनी मोटर साइकिल पर उसके मां एवं मौसी को बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी पुर रोड से आगे सामने से आ रही मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एन.ए.8160 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मोसी के लडके की बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।