भिण्ड, 06 सितम्बर। जिले के देहात एवं दबोह थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी कार चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को फरियादी शैलेन्द्र उर्फ शैलू पुत्र रमेश सोनी उम्र 42 साल निवासी कायस्त मोहल्ला जैन मन्दिर के पीछे किला रोड वार्ड क्र.27 भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत दो सितंबर को वह अपने घर लौट रहा था, तभी आईसर एजेंसी के सामने ग्वालियर रोड दबोहा मोड भिण्ड पर अल्टो कार क्र. एम.पी.07 ई.9404 के चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाकर उसे टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध धारा 281, 125ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उधर दबोह थाना पुलिस को फरियादी मानवेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र कुशवाह उम्र 21 साल निवासी ग्राम नरौल, थाना रावतपुरा, जिला भिण्ड ने बताया कि गत 29 अगस्त को उसके पिता राजेन्द्र कुशवाह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी देवरी बस स्टैण्ड मोड के पास लहार-दबोह रोड पर कार क्र. यू.पी.80 डी.व्ही.4692 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे फरियादी के पिताजी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी कार चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए), 125(बी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।