बाईकों की भिडन्त में एक व्यक्ति घायल, उपचार के बाद मामला दर्ज

भिण्ड, 23 अगस्त। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत कैडवरी फैक्ट्री के पास मोटर साइकिलों की भिडन्त में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस उपचार के बाद फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बाईक चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सत्याराम पुत्र महादेव प्रसाद राठौर निवासी पिथनपुरा चौराहा ने पुलिस को बताया कि गत 13 जुलाई को वह अपनी मोटर साइकिल से कहीं जा रहा था, तभी केडवरी फैक्ट्री के पास मालनपुर में अज्ञात मोटर साइकि के चालक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे फरियादी घायल हो गया। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।