भिण्ड, 23 अगस्त। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.13 गोरमी निवासी एक युवती ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडना का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति एवं ननद के विरुद्ध धारा 85, 3(5) बीएनएस, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया नीतू पत्नी राहुल खटीक उम्र 26 साल वार्ड क्र.13 गोरमी (मायका) ने पुलिस को बताया कि दहेज की मांग को लेकर उसके ससुरालीजन गत 19 नवंबर 2020 से लेकर आज तक मानसिक रूप से प्रताडित करते आ रहे हैं। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति राहुल खटीक एव ननद अंजू खटीक निवासी वार्ड क्र.10 शोहल्ला केंट आगरा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।