-चार आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज
भिण्ड, 22 अगस्त। अटेर थाना क्षेत्रांर्तत ग्राम खिपौना में लडकी से मिलने पर आरोपियों ने युवक को बंधक बनाकर उसकी मारपीट कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 103, 127(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामकिशोर पुत्र सूरतराम कटारे उम्र 48 साल निवासी ग्राम खिपौना ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर में उसका पुत्र अमित कटारे उम्र 22 साल गांव में कालीचरण शर्मा के घर उसकी लडकी से मिलने गया था। इसी बात पर से आरोपीगण गरीश शर्मा, कालीचरण शर्मा एवं अमरीश पुत्र कमलेश शर्मा ने अमित को बंधक बनाकर की लाठी, डंडों एवं बेल्ट से मारपीट कर दी। जिससे अमित को गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर मौत हो गई।