दो स्थानों पर हारजीत का दांव लगाते 10 आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 18 अगस्त। जिले के देहात एवं मेहगांव थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे दस आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 15 हजार 900 रुपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि में देहात थाना पुलिस को सूचना मिली कि अटेर रोड रेलवे स्टेशन के पास एक कमरे में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड लिया और उनके कब्जे से 8700 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान पकडे गए आरोपियों ने अपने नाम सेवेन्द्र कुमार जाटव, भगवती चरण उर्फ पप्पू पुत्र बद्रीप्रसाद जाटव, देवेन्द्र सिंह पुत्र बजरंग सिंह राजावत, मनीष सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नरवरिया, भारत सिंह पुत्र बृंदावन सिंह जाटव, रविन्द्र सिंह उर्फ बवली, अरविन्द पुत्र प्रताप सिंह जाटव बताए हैं। इसी प्रकार मेहगांव थाना पुलिस ने ग्राम बरहद में तालाब के पास हारजीत का दांव लगा रहे आरोपीगण केवल सिंह कडेरे पुत्र घमण्डी सिंह उम्र 67 साल निवासी इन्द्रानगर मेहगांव, सोनू पुत्र ओमकार बाथम उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्र.तीन जवाहर कॉलोनी मेहगांव, धर्मेन्द्र पुत्र सुखलाल शाक्य उम्र 37 साल निवासी वार्ड क्र.दो मेगहांव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7200 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है।