भिण्ड, 18 अगस्त। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लहरौली निवासी एक युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया, जिससे उपचार के दौरान उसकी जिला अस्पताल भिण्ड में मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र पुत्र चतुर सिंह राजावत उम्र 32 साल निवासी ग्राम लहरौली ने पुलिस को सूचना दी कि गत शुक्रवार को उसके रिश्तेदार गुलसन पुत्र रामबहादुर सिंह राजावत उम्र 24 साल ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिण्ड में लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड दिया।