भिण्ड, 18 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत 17वीं बटालियन के सामने चार पहिया वाहन ने मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत नामजद प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मनोज पुत्र रामेन्द्र सिंह यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम डिडीखुर्द थाना देहात भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम को उसका भतीजा मुनद सिंह पुत्र कैलाश यादव अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जे.डी.सी.1049 पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी 17वीं बटालियन के पहले गेट के सामने भिण्ड में चार पहिया वाहन के चालक देवेश जाट पुत्र कल्याण सिंह जाट निवासी पैरा चिनोर ग्वालियर ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी। जिससे मुनद सिंह घायल हो गया, उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे ग्वालियर रैफर कर लिया है।