मेरे कार्यकाल में एक भी क्षत्रिय भाई पर अत्याचार हुआ हो तो बताएं पूर्व विधायक : अम्बरीश

-लहार क्षेत्र के दबरेहा गांव में विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

भिण्ड, 08 अगस्त। लहार विधानसभा क्षेत्र के दबरेहा गांव में स्कूल की बाउण्ड्रीवाल तथा विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू कई विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर उनके साथ जिला पंचायत भिण्ड की अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, राजकुमार कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हृदेश सिंह कुशवाह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शशि भारद्वाज एवं संगठन के पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंच डॉ. पुष्पेन्द्र कुशवाह एवं पूर्व सरपंच लालसिंह कुशवाह ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व नपा अध्यक्ष बलिकराम भण्डा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक अम्बरीश शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक हम पर जातिवाद का आरोप लगा रहे है, मेरे कार्यकाल में किसी क्षत्रिय के साथ कोई अन्याय हुआ हो, तो वे बताएं। उन्होंने कहा कि वो अपनी जमीन की नाप जैसे संतुष्ट हों करवा लें। जबकि उन्हें हाईकोर्ट, डबल बैंच, सुप्रीम कोर्ट सबके द्वारा मुंह की खानी पडी तो अब क्षत्रियों का सहारा लेकर बचने का प्रयास कर रहे हंै। असली क्षत्रीय वह है जिन्होंने अपनी शान के लिए घास की रोटी खाई थी। ऐसे युग पुरुष महाराणा प्रताप को क्षत्रीय कहा जाता है क्षत्रीय का मतलब ये नहीं होता कि खुद की खातिर रोना रोकर इधर-उधर से क्षत्रिय एकत्रित किए जाएं। विधायक ने अचलपुरा के बूढे हनुमानजी महाराज के लिए रोड निर्माण की घोषणा की, जो जल्द ही बनने की शुरुआत की जाएगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने महिला शक्ति को आगे आने और घर की बेटियों को शिक्षा देने की बात पर जोर दिया और कहा कि लहार विधानसभा के लिए मुझ से जो भी बन पडेगा करूंगी। डॉ. राजकुमार कुशवाह ने कहा कि अम्बरीश शर्मा धर्मिक प्रवत्ति के व्यक्ति हैं और धार्मिक व्यक्ति कभी जातिवाद की राजनीति नहीं कर सकता, ये सब कांग्रेस की ओछी मानसिकता का प्रतीक है। क्षत्रिय समाज के नेता हृदेश सिंह ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आज क्षत्रियों को याद कर रहे हैं, जबकि क्षत्रियों का सबसे ज्यादा शोषण तो उन्होंने ही किया है। सभा को मण्डल अध्यक्ष मछण्ड दीपक सिंह, विकास बोहरे, जिला पंचायत सदस्य शशि भारद्वाज, मण्डल अध्यक्ष लहार सुभाष अग्निहोत्री, उमाशंकर चतुर्वेदी, संजीव चौधरी ने भी संबोधित किया।