-फेसबुक आईडी की जांच कर कार्रवाई की मांग
भिण्ड, 08 अगस्त। पत्रकार संघ दबोह ने गुरुवार को नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि बीते रोज किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर कांग्रेस हल्ला बोल नामक ग्रुप पर पत्रकार शुभम उपाध्याय को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। इस पोस्ट में अनर्गल एवं अपमान जनक शब्दों के साथ उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया। जिससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भी छवि धूमिल हो रही है। ज्ञापन में कहा गया कि बिना प्रमाण के किसी पर आरोप लगाना गलत है। उक्त मामले को सज्ञान में लेकर फेसबुक आईडी की जांच कर दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकारगण हरिश्चन्द्र पाण्डेय, अजय त्रिपाठी, रविन्द्र शर्मा, अर्पित गुप्ता, मोहित गोस्वामी एवं सुधांशु मुदगल मौजूद रहे।