भिण्ड, 08 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प दीनपुरा के पहले रंगदारी को लेकर चार आरोपियों ने युवक को चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2), 118(1), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सुदीप यादव पुत्र भगवान सिंह उम्र 21 साल निवासी ग्राम डिडीखुर्द ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम को वह कहीं जा रहा था, तभी इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प दीनपुरा के पहले आरोपीगण मोहित शर्मा, अनूप भदौरिया, शिवानु राजावत, निखिल राजावत एवं पियूष राजावत ने उसे घेर लिया और रंगदारी को लेकर गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसके बांए हाथ में चाकू मार दिया, जिससे खून निकल आया। आरोपियों ने फरियादी की जान से मारने की धमकी भी दी है।