नपा ने शहर के बस स्टैण्ड, प्याऊ व टॉयलेटों की साफ सफाई कराई

भिण्ड, 07 अगस्त। नगर पालिका भिण्ड द्वारा शहर के कई सार्वजनिक टॉयलेट, बस स्टैण्ड व प्याऊ सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई कराई गई, जिससे लोगों को राहत मिलेगी और गंदगी से निजात भी।
नगर पालिका सीएमओ यशवंत वर्मा के निर्देश पर सफाई अमला मैदान में निकला और इन स्थानों की साफ सफाई कर बाकायदा धुलाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। यह सफाई अभियान विशेष तौर पर आमजन की सुविधा को ध्यान में रख चलाया गया। नगर पालिका के सफाई अमले ने शहर के दोनों बस स्टैण्ड की धुलाई कर साफ सफाई की, आर्य नगर, अस्पताल, सब्जी मण्डी, पुस्तक बाजार, बडे हनुमान मन्दिर, अटेर रोड आदि स्थानों पर मौजूद टॉयलेट की धुलाई कर सफाई की साथ ही शहर कोतवाली स्थित प्याऊ पर भी स्वछता अभियान चलाया गया। नगर पालिका अमले ने सुभाष तिराहा से लेकर स्थित डिवाइडर तथा जेल रोड व अटेर रोड स्थित डिवाइडर की सफाई भी की और शहर के विभिन्न चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं को भी धोया गया।