-दो स्थानों की फायर ब्रिगेडों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया
भिण्ड, 07 अगस्त। गोहद नगर के गंज बाजार स्थित ईदगाह के सामने संचालित मेडिकल स्टोर व उसी में संचालित ऑनलाइन की दुकान तथा बगल में संचालित पोरवाल ट्रेडर्स (हिन्दुस्तान लीवर की एजेंसी) की दुकानों में अचानक से भीषण आग लगने से दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
जानकारी अनुसार फरियादी सतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निवासी वार्ड क्र.11 बडा बाजार गोहद ने थाने में सूचना दी कि मैं ईदगाह के सामने वार्ड क्र.दो गंज बाजार गोहद में बांके बिहारी मेडीकल स्टोर एवं दिव्यांशी ऑनलाईन सर्विस सेंटर की दुकान चलाता हूं। सोमवार की रात्रि नौ बजे के लगभग मैं अपनी दुकान को बंद करके अपने घर आ गया था। मध्यरात्रि लगभग 12.30 बजे मेरे पडोसी दुकानदार सुरेन्द्र कुमार गुप्ता (संचालक पोरवाल ट्रेडर्स) का फोन आया कि आपकी व मेरी दुकानों में आग लग गई है। आप जल्दी से आ जाओ।
आग की जानकारी मिलते ही मैं अपने परिवारजन के साथ दुकान पर आया, तो देखा मेरी व सुरेन्द्र कुमार गुप्ता की दुकान में आग लगी हुई थी, तब मेरे भाई धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने फायर बिग्रेड बुलाने के लिए फोन लगाया। जब तक फायर बिग्रेड आई तब तक मेरी दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया, जिसमें दो प्रिंटर, लेपटाप, लेमीनेशन मशीन, फ्रीज, कूलर और एवं अलग-अलग एजेंसियों की रखी हुई लाखों की समस्त दवाइयां, कागजात, सीसीटीव्ही कैमरा तीन, डीबीआर तथा फर्नीचर और सुरेन्द्र कुमार गुप्ता की दुकान में लगा हुआ फर्नीचर व अन्य सामान जलकर खाक हो चुके हैं तथा आग बहुत तेजी से भडकी थी जिसे बुझाने के लिए गोहद व मालनपुर की फायर बिग्रेडों के आने पर काबू पाया गया। सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि मेरी व सुरेन्द्र की दुकान में अचानक आग कैसे लगी मुझे मालुम नहीं है। सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव की दुकान में मेडिकल स्टोर एवं ऑनलाइन के सामान की कीमत लगभग 12 लाख रुपए व सुरेन्द्र कुमार गुप्ता की दुकान में जले हुए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों लोगों का लगभग 13 लाख रुपए नुकसान बताया गया है।