रविन्द्र बौहरे ✍️
भिण्ड 16 जुलाई:- नेशनल पैरा फेंसिंग (तलवार बाजी) चैंपियनशिप का आयोजन चेन्नई में किया गया। जिसमें भिण्ड जिले के भदाकुर गांव के पैरा खिलाडी गोविन्द सिंह भदौरिया पुत्र हनुमंत सिंह भदौरिया ने ए कैटेगरी टीम इवेंट में दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
पैरा फेंसिंग ईपी इवेंट में एक गोल्ड मेडल और सेवर इंवेट में एक गोल्ड मेडल और फॉइल इवेंट में एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया। गोविंद सिंह भदौरिया ने टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में सीनियर फेंसिंग कोच भूपेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इससे पहले 2024 में उन्होंने डार्ट्स इवेंट में इंटर नेशनल लेवल पर खेल कर अपने भिण्ड व देश का नाम रोशन कर चुके है। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग भिण्ड द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामबाबू कुशवाह, जिला खेल प्रशिक्षक संजय पंकज, क्रीडा भारती से प्रमोद गुप्ता, डॉ. हर्षद मिश्र, टीम मैनेजर व सीनियर खिलाडी दीपक शर्मा और कोच भूपेन्द्र सिंह चौहान, दीपक सिंह (गप्पोले) विमल सिंह, अर्पित सिंह, अजय (गट्टे) ने पैरा फेंसिंग खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।