भिण्ड, 15 जुलाई। सरस्वती शिशु मन्दिर इटावा मार्ग भिण्ड में मंगलवार को सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य भैया-बहनों की नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा को विकसित करना था। कार्यक्रम में सभी भैया-बहनों ने सहर्ष भाग लिया और सुंदरकाण्ड पाठ का श्रवण किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य परिवार, समिति सदस्य और अभिभावक उपस्थित रहे।
सुंदरकाण्ड पाठ के आयोजन से भैया-बहनों को हनुमान चालीसा और सुंदरकाण्ड के महत्व को समझने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम से बच्चों में नैतिकता और आध्यात्मिकता के प्रति रुचि बढेगी। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और वे जीवन के मूल्यों को समझने में सक्षम होते हैं।