719 हाइवे पर ट्रेफिक व्यवस्था सुधार हेतु समाजसेवियों ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 07 अगस्त। भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रहे सडक हादसे के बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ट्रैफिक व्यवस्था नहीं की गई है। इस ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रिटायर फौजी एवं समाज सेवियों ने बुधवार को गोहद एसडीओपी के रीडर को ज्ञापन सौंपा है।
समाज सेवियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि गोहद चौराहे से होकर नेशनल हाइवे 719 निकला है, जहां चारो तरफ से वाहनों का आना जाना रहता है, जिस वजह से भारी ट्रेफिक रहता है, और थाने के आस-पास ही दुर्घटनाओं में कई जाने जा चुकी है। इसके बावजूद भी गोहद चौराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए आज तक कोई स्थाई रूप से ट्रैफिक कर्मियों की व्यवस्था नहीं हुई है, जिसके चलते यहां आएं दिन जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। समाज सेवियों ने एनएच 719 गोहद चौराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील शर्मा, महेश करारिया, धर्मेन्द्र सिंह तोमर, पुखराज भटेले आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।