-बारिश के चलते नदियों में फिर आया उफान, इधर शहर की गलियां हुईं लबालव
भिण्ड, 16 जुलाई। पिछले दो दिन से आसमान पर बादल छाए होने एवं मामूली बूंदाबांदी के बाद बुधवार को अपरान्ह पहले धीमी और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते नदियों में एक बार फिर उफान आ गया है। वहीं क्वारी नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है तो सिंध खतरे के निशान पर पहुंच गई है। इधर बारिश होने से शहर के हालात खराब हो गए और गलियां लबालव हो गईं।
शहर में बुधवार दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। सुबह से ही बादलों का डेरा था, लेकिन दोपहर होते-होते तेज बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई। क्वारी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही। बारिश के चलते जिले की नदियों में उफान आ गया है। क्वारी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट की स्थिति बन गई है। वहीं सिंध और चंबल नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ रहा है।
तेज बारिश से शहर की पुरानी बस्ती, गढिया मोहल्ला, शास्त्री कॉलोनी, अस्पताल परिसर, गोविन्द नगर सहित करीब 8 से 10 स्थानों पर पानी भर गया। यहां जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। कई घरों में पानी घुस गया, तो कई जगह सडकें तालाब बन गईं। जलस्तर बढने और निचली बस्तियों में जलभराव को देखते हुए प्रशासन की ओर से निगरानी बढा दी गई है। नगर पालिका अमला पानी की निकासी के प्रयासों में जुटा है, वहीं नदियों के किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
क्वारी नदी खतरे के निशान से ऊपर
बुधवार सुबह 8 बजे तक क्वारी नदी डिडी घाट-वाटर लेबल 126.23 मीटर आंका गया, जो खतरे के निशान से ऊपर निकल गया, खतरे का निशान 125.96 मीटर है। चंबल नदी उदी घाट-वाटर लेबल 116.72 मीटर पर आ गया है, जबकि खतरे का निशान 119.80 मीटर पर है। उधर सिंध नदी मेहदा घाट-वाटर लेबल बुधवार को 120.04 मीटर आंका गया, जो खतरे के निशान के करीब है, जबकि खतरे का निशान 120.30 मीटर पर है।
जिले में शुक्रवार की बारिश
शुक्रवार को भिण्ड में 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अटेर में 4 मिमी, मेहगांव में 4 मिमी, गोहद में एक मिमी, लहार में शून्य, रौन में 7 मिमी, मिहोना में दो मिमी, मौ में 8 मिमी और गोरमी में शून्य मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस प्रकार शुक्रवार को जिले की औषत वर्षा 5.1 मिमी रही।
जिले में शुक्रवार तक कुल वर्षा
इस वर्ष एक जून से 16 जुलाई तक जिले में औषत वर्षा 340.3 मिमी दर्ज की गई है। इसमें भिण्ड में 347 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अटेर में 292.9 मिमी, मेहगांव में 157.3 मिमी, गोहद में 222.7 मिमी, लहार में 337, रौन में 387 मिमी, मिहोना में 415.1 मिमी, मौ में 508.5 मिमी और गोरमी में 396 मिमी वर्षा दर्ज की गई।