– कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
– लगभग 2 लाख 11 हजार बच्चों का होगा परीक्षण
भिण्ड, 16 जुलाई। आगामी दस्तक अभियान एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे, सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. नीरज राजावत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा एवं डॉ. डीके शर्मा, जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गौरव भटनागर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अवधेश सोनी एवं समस्त जिला व ब्लॉक अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्देशित किया कि समस्त संबंधित विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए तथा दस्तक अभियान के दौरान पाए गए गंभीर कुपोषित बच्चों को उपचार के लिए पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती करवाया जाना सुनिश्चित करें।
सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव ने बताया कि दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 22 जुलाई से 16 सितंबर तक संचालित किया जाएगा। इस अभियान में लगभग 2 लाख 11 हजार बच्चों के स्वास्थ्य से जुडी विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जिसमें निमोनिया व गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान व रेफरल एवं प्रबंधन, डिजिटल हिमोग्लोबीनोमीटर द्वारा एनीमिया की स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, दस्त रोग की पहचान एवं ओरआरएस एवं जिंक टेबलेट के संबंध में जागरुकता, विटामिन ए की खुराक का सेवन जेसी सेवाऐं प्रमुख हैं।
टास्क फोर्स बैठक में दस्तक अभियान की जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गौरव भटनागर ने बताया कि बाल एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, बाल्यकालीन बीमारियों की रोकथाम, 5 वर्ष तक के बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण की सेवाऐं देने के उद्देश्य से दस्तक अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान के दौरान एएनएम, आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा 5 साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण के दौरान जिंक और ओआरएस उपलब्ध करवाया जाएगा।