क्रीडा भारती की जिला बैठक आयोजित

भिण्ड, 04 अगस्त। क्रीडा भारती जिला भिण्ड मध्य भारत प्रांत की बैठक शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में आयोजित की गई। जिसमें प्रांत महामंत्री मनोज तोमर एवं दिव्यांग प्रमुख मध्य भारत प्रांत अरविन्द मावई, क्रीडा भारती जिलाध्यक्ष राधेगोपाल यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रांत महामंत्री मनोज तोमर ने क्रीडा भारती के प्रमुख पांच कार्यक्रम जिले की टोली, जिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएं कैसे क्रीडा भारती की जिला टीम कार्य करे जिला सम्मेलन पर चर्चा की। दिव्यांग प्रमुख अरविन्द मावई ने युवा प्रशिक्षकों को अपनी शक्ति पहचान करके कार्य करना होगा और मार्गदर्शन उत्साहवर्धन के लिए अपने बडों से निरंतर सीख लेती रहनी होगी। अगस्त-सितंबर में होने वाली जिला सम्मेलन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में राहुल मिश्रा का नाम सर्वसम्मति से प्रस्तावित हुआ, नाम का सुझाव क्रीडा भारती जिला अध्यक्ष राधेगोपाल यादव द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद गुप्ता ने एवं आभार जिला सह मंत्री डॉ. हर्षद मिश्रा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष क्रीडा भारती भिण्ड से संजीव भदौरिया, गगन शर्मा, हेमंत श्रीवास, संजय पंकज, राम बघेल, अनूप गौर, रवि गौर, संतोष, अजय राठौड, विष्णु त्रिपाठी, अनिल श्रीवास, अतुल बघेल, विवेक, मोहित, श्यामू, अभिषेक, आर्यन परमार, अरुण सोलंकी, सतवीर गुर्जर, श्रीकृष्ण, रमेश शर्मा उपस्थित रहे।