स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार संगठन ने किया राष्ट्र वीरों का सम्मान

भिण्ड, 05 जुलाई। स्वतंत्रता संग्राम के अपराजित योद्धा फूफ नगर के एकमात्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामनाथ सोनी के 31वे पुण्य स्मृति दिवस पर उनके पुत्र अशोक सोनी निडर (राष्ट्रीय प्रवक्ता/ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) द्वारा अपने फूफ स्थित निवास पर एक आयोजन में शहीद/ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन, भूतपूर्व सैनिक, पुलिस, शिक्षक, नगर परिषद एवं नगर के कर्मठ राष्ट्र भक्तों को तिरंगा पट्टिका पहनाकर राष्ट्रीय गौरव सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर विभूषित किया गया।
सम्मानित अतिथियों ने गगन भेदी नारों के साथ क्रांतिकारी अमर शहीद नेताजी सुभाष चंद बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह के साथ महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामनाथ सोनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके सारगर्भित उदबोधन द्वारा शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
गणमान्य अतिथियों के रूप में डॉ. डीके शर्मा, डॉ. सिद्धार्थ राजपूत, डॉ. दीपक राजपूत, टीआई फूफ सतेन्द्र राजपूत, एसआर्ई ब्रजराज सिंह परमार, एएसआई राजवीर सिंह, एचसीएम जबर सिंह, एचसी चरण सिंह यादव, एचसी श्रीमती वंदना, अनुराधा, गायत्री शक्तिपीठ के विश्वनाथ शर्मा, सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया, प्रधानाध्यापक प्रदीप शर्मा, श्रीमती साधना तोमर, शिक्षिका श्रीमती सरोज चौहान, गौ रक्षक टीम के आदित्य भदौरिया, इटावा से पधारे स्वतंत्रता सेनानी परिजन डॉ. मुनीन्द्र नाथ दत्त, मुन्नालाल कश्यप, वीरांगना श्रीमती प्रेमशिला पांडेय, श्रीमती करुणा रानी गुप्ता, श्रीमती गीता दीक्षित, श्रीमती अलका दीक्षित, प्रिया भदौरिया, भिण्ड से पधारे स्वतंत्रता सेनानी परिजन ओमप्रकाश कुशवाह, मदन मोहन पालीवाल, सुनील शर्मा एवं भूतपूर्व सैनिक सूबेदार मेजर राकेश सिंह, शिवरतन सिंह, राममिलन सिंह, प्रतापभान सिंह आदि को सम्मानित किया गया।