-‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ थीम पर आधारित सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई परिसर में प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में भव्यता के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद संध्या राय, क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी, गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल होकर सामूहिक रूप से आसन, प्राणायाम और ध्यान की यौगिक क्रियाओं में भाग लिया।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने सभी योग साधकों एवं उपस्थित जनों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग एक संपूर्ण विधा है, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से एकजुट करता है। उन्होंने कहा कि योग को नियमित अभ्यास का हिस्सा बनाएं, यह आपके स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन के लिए अति उत्तम है। मन, मष्तिष्क, और शरीर तीनों को स्वस्थ रखने में योग अद्वितीय है, भारत की इस अमूल्य धरोहर को विश्व में स्थान दिलाने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री के प्रयासों से आज योग पूरे विश्व में लोगों की जीवन शैली बन चुका है। हमें इसे अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाना है।
‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ थीम पर आधारित सामूहिक योग कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से की गई, तत्पश्चात योग प्रशिक्षकों ने उपस्थित लोगों को चालन क्रियाएं, योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी हुआ। जिले भर की विभिन्न शासकीय संस्थाओं में भी सामूहिक योग के कार्यक्रम हुए।