भिण्ड, 21 जून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला मुखयालय भिण्ड के न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं एलएडीसीएस का स्टॉफ सम्मिलित रहा।
उक्त शिविर में उपस्थित जन को प्रशिक्षित योगाचार्य एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिविसेप्रा भिण्ड द्वारा विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास सिखाए गए साथ ही निरंतर योगाभ्यास करने को प्रेरित किया गया तथा योगाभ्यास तन और मन को शांत और स्वस्थ रखने के लिए योग करना बहुत जरूरी है। इस बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया तथा हमें यह भी बताया कि हमें प्रतिदिन योगाभ्यास करते रहना चाहिए एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
इसी क्रम में न्यायिक तहसील लहार, गोहद, मेहगांव के तहसील न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों में मध्य में योग शिविर का आयोजन किया गया। उपजेल लहार, गोहद, मेहगांव में भी बंदीगण के मध्य में योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाकर उपस्थित बंदीगण को योगाभ्यास के बारे में जानकारी दी गई।