कलेक्टर डॉ. सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्‍द्र एवं उपार्जन केन्‍द्र का किया निरीक्षण

कलेक्टर डॉ. सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्‍द्र एवं उपार्जन केन्‍द्र का किया निरीक्षण

गुना 14मई:-  कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्याना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्‍द्र के निर्माणाधीन भवन एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्‍होनें ग्राम बिलौनिया के शासकीय वेयरहाउस में संचालित उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति मर्या. पगारा का भी निरीक्षण किया। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत म्‍याना में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का नवीन भवन निर्माणधीन है । कलेक्‍टर द्वारा आज स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का निरीक्षण किया गया उन्‍होनें निर्देशित किया कि स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के निर्माण कार्य की गुणवत्‍ता का विशेष ध्‍यान रखा जायें । उन्‍होनें पुराने भवन के स्‍थान पर नवीन जी प्‍लस वन भवन बनाने का प्रस्‍ताव आयुक्‍त ग्‍वालियर संभाग को शीघ्र भेजने के लिये निर्देशित किया। उन्‍होनें चिकित्‍सा व्‍यवस्‍थाओं की जानकारी प्राप्‍त की एवं मरीजों को बेहतर चिकित्‍सा सुविधायें मुहैया कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्‍होनें ग्रामीणजनों से भी चर्चा की, ग्रामीणजनों द्वारा पेयजल की समस्‍या के बारे में अवगत कराया उन्‍होनें कहा कि पेयजल की सतत् आपूर्ति के लिये नलकूल के लिये स्‍थान च‍यनित कर अवगत करायें, पीएचई विभाग द्वारा नलकूप का खनन शीघ्र कराया जायेगा। कलेक्‍टर डॉ. सिंह द्वारा ग्राम बिलौनिया के शासकीय वेयरहाउस में संचालित उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति मर्या. पगारा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपार्जन केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही उपस्थित कृषकों से जारी खरीदी कार्य के संबंध में चर्चा की। उन्‍होनें किसानों को सभी आवश्‍यक सुविधायें उपलब्‍ध कराने एवं समय पर राशि का भुगतान करने के निर्देश दिये उन्‍होनें कहा कि बदलते मौसम के कारण उपार्जन के दौरान कोई समस्‍या न हो इसका विशेष ध्‍यान रखा जाये। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी गुना श्री रवि मालवीय, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्‍वर, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री तुलेश्‍वर कुर्रे, नायब तहसीलदार म्‍याना श्री जयप्रकाश गौतम सहित अन्‍य अधिकरी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।