कलेक्टर ने विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण एवं शासकीय कार्याें को समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया

शहडोल 19मार्च:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर ने आज कलेक्टर कार्यालय के स्थापना कक्ष, कलेक्टर न्यायालय, ई-गर्वेंनेंस, जन अभियान परिषद कक्ष, जिला कोषालय कार्यालय, आवक-जावक शाखा, अपर कलेक्टर न्यायालय, नजूल शाखा सहित अन्य शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर आना सुनिश्चित करें और शासकीय कार्याें को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें और कोई भी फाइलों को पेंडिग न रखें। कलेक्टर तरूण भटनागर ने लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय निरीक्षण करते हुए कम्प्यूटरों एवं अन्य आवश्यक जानकारियां प्राप्त की।

कलेक्टर ने स्थापना कक्ष का निरीक्षण करते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारियों के सीआर. इन्क्रीमेंट व अन्य समस्याएं लंबित न हो इस बात का ध्यान रखें, सभी आवश्यक फाइलों को नस्ती करें। कलेक्टर ने प्रशासनिक प्रकोष्ठ शाखा निरीक्षण करते हुए कहा कि पुराने रिकार्डों को रिकार्ड रूम में डिस्पोजल कराएं। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग का निरीक्षण करते हुए स्टाप एवं रिक्त पदोें की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान, अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर अमृता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एन्टोंनियों एक्का सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।